श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 नहीं थकने वाली, 27वें दिन भी की करोडों में कमाई

  • whatsapp
  • Telegram
श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 नहीं थकने वाली, 27वें दिन भी की करोडों में कमाई
X

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में धूम मचाई हुई है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी तब से ये बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है. ये फिल्म अब तक एनिमल, पठान, गदर 2 जैसी तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन चुकी है. चलिए यहां जानते हैं स्त्री 2 ने रिलीज के चौथे मंगलवार यानी 27वें दिन कितनी कमाई की है?साल 2018 की सीक्वल स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कई गुना ज्यादा शानदार परफॉर्म किया है. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक स्त्री 2 को सिनेमाघरों में खूब दर्शक मिल रहे हैं.

खासतौर पर वीकेंड पर फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस की भीड़ थिएटर्स में उमड़ पड़ती है. इसी के साथ स्त्री 2 करोड़ों में कारोबार कर रही है. साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी स्त्री 2 चौथे हफ्ते में भी बमफाड़ कमाई कर रही है और नए बेंचमार्क भी सेट करती जा रही है.फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए दए आंकड़ों के मुताबिक स्त्री 2 ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 145.80 करोड़, तीसरे वीक में फिल्म ने 72.83 करोड़ की कमाई की. वहीं चौथे शुक्रवार फिल्म ने 4.84 करोड़, चौथे शनिवार 8.77 करोड़ और चौथे रविवार 11.40 करोड़ और चौथे मंडे 3.60 करोड़ का कलेक्शन किया.

इसी के साथ स्त्री 2 के 26 दिनों की कुल कमाई 555.04 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे मंगलवार को 3 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ स्त्री 2 की 27 दिनों की कुल कमाई अब 558.04 करोड़ रुपये हो गई है.स्त्री 2 की कमाई में हर दिन इजाफा होता जा रहा है. ये फिल्म सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोडऩे की ओर बढ़ रही है. दरअसल जिस तरह फिल्म चौथे हफ्ते में भी करोड़ो में कमाई कर रही है उसे देखकर लग रहा कि ये फिल्म हिंदी में 600 करोड़ का क्लब शुरू करने की तैयारी कर रही है. दरअसल अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म 600 करोड़ के कल्ब में शामिल नहीं हो पाई है.जवान का लाइफटाइन कलेक्शन 643.87 करोड़ रुपये था लेकिन इसमें तमिल और तेलुगु की कमाई भी शामिल थी. जवान का हिंदी वर्जन में लाइफटाइम कलेक्शन 584 करोड़ था. ऐसे में स्त्री 2 की 27 दिनों की कुल कमाई 558 करोड़ हो चुकी है और अब ये जवान के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को ब्रेक करने से चंद ही करोड़ दूर है. इसके बाद फिल्म 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर इतिहास भी रच सकती है. देखने वाली बात होगी कि अब आने वाले दिनों में स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है.

Next Story
Share it