हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, वल्र्डवाइड 600 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई

  • whatsapp
  • Telegram
हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, वल्र्डवाइड 600 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म की कमाई
X

बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने अपने शानदार 12 दिन पूरे कर लिए हैं. फिल्म स्त्री 2 पहले ही 11 दिनों में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड मिट्टी में मिला चुकी है. स्त्री 2 सबसे तेज 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर दर्ज हो चुकी है.

अब स्त्री 2 अपने 12वें दिन की कमाई से केजीएफ 2 की हिंदी कमाई का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गई है. आइए जानते हैं फिल्म स्त्री 2 ने 12वें दिन कितनी कमाई की है.स्त्री 2 का 12वें दिन की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा सामने आ गया है.

वर्ल्डवाइड 589 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन स्त्री 2 ने कर लिया है. वहीं, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 498 करोड़ रुपये और नेट कलेक्शन 422 करोड़ रुपये का हो गया है. स्त्री 2 का ओवरसीज में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91 करोड़ रुपये हो गया है.

स्त्री 2 ने जन्माष्टमी वाले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि 11वें दिन का आधा कलेक्शन है.स्त्री 2Ó की कमाई में रिलीज के 12वें दिन गिरावट देखी गई. बावजूद इसके श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन बाहुबली 2, सुल्तान, जवान, वॉर, गदर 2 और एनिमल का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. और पठान के बाद 12वें दिन दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई हैस्त्री 2Ó के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने तो लीड रोल प्ले किया है |फिल्म में अक्षय कुमार, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन का कैमियो ने भी धमाल मचा दिया है.

Next Story
Share it