हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 600 करोड़ के करीब पहुंची श्रद्धा कपूर की फिल्म

  • whatsapp
  • Telegram
हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम, 600 करोड़ के करीब पहुंची श्रद्धा कपूर की फिल्म
X

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 का खुमार दर्शकों के सिर से उतरने के लिए तैयार नहीं है. 15 अगस्त को रिलीज हुई ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म अब तक सिनेमाघरों में चल रही है और हर रोज करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. स्त्री 2 को रिलीज हुए अब 38 दिन हो गए हैं और इस बीच कई नई फिल्में थिएटर्स में आईं लेकिन कोई भी फिल्म स्त्री 2 का क्रेज कम नहीं कर पाई है.स्त्री 2 ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 37 दिनों में कुल 594.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

वहीं अब छठे शनिवार फिल्म का कलेक्शन फिर बढ़ा और फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपए कमाए. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने 38 दिन में कुल 598.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. यानी फिल्म अब 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस इंच भर ही दूर है.बता दें कि स्त्री 2 का क्लैश खेल खेल में और वेदा के साथ हुआ था

इस हफ्ते भी दो नई फिल्में पर्दे पर आई हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी की युध्रा और ध्वनि भानुशाली की कहां शुरू कहां खत्म रिलीज हुई. लेकिन स्त्री 2 का दबदबा अब भी बरकरार है.

Next Story
Share it