हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 ने रचा इतिहास, बनी 600 करोड़ कमाने वाली देश की पहली हिंदी फिल्म

  • whatsapp
  • Telegram
हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 ने रचा इतिहास, बनी 600 करोड़ कमाने वाली देश की पहली हिंदी फिल्म
X

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बीती 15 अगस्त के अभी तक थिएटर्स में अपना कब्जा जमा रखा है. जवान, पठान और बाहुबली 2 समेत इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोडऩे के बाद स्त्री 2 ने अपने 39 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 23 सितंबर को फिल्म अपनी रिलीज के 40वें दिन में चल रही है. वहीं, स्त्री 2 के मेकर्स ने फिल्म की 40 दिनों की कमाई का पूरा हिसाब-किताब अपने दर्शकों के साथ शेयर कर दिया है.सैकनिल्क के अनुसार, स्त्री 2 ने 39 वें दिन 5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. स्त्री 2 के मेकर्स मडोक फिल्म्स के अनुसार फिल्म ने भारत में ग्रॉस कलेक्शन 713 करोड़ रुपये और 604.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है.

इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है. ऐसा करने वाली स्त्री 2 इंडियन सिनेमा की पहली हिंदी फिल्म बन गई है. स्त्री 2 के मेकर्स ने अपने दर्शकों का इस अचीवमेंट के लिए धन्यवाद कहा है.अमर कौशिक द्वारा निर्देशित स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम रोल में हैं. वहीं तमन्ना भाटिया और वरुण धवन ने इसमें स्पेशल कैमियो रोल प्ले किया है. यह फिल्म दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें स्त्री, भेडिय़ा (2022), मुंज्या और आगामी भेडिय़ा 2 शामिल हैं.

Next Story
Share it