Home > Entertainment > तनोट माता मंदिर में बॉर्डर 2 फिल्म के गीत ‘घर कब आओगे’ की भव्य लॉन्चिंग, BSF जवानों ने रिक्रिएट किया सीन
तनोट माता मंदिर में बॉर्डर 2 फिल्म के गीत ‘घर कब आओगे’ की भव्य लॉन्चिंग, BSF जवानों ने रिक्रिएट किया सीन
जैसलमेर में भारत - पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित विश्व विख्यात शक्ति पीठ तनोट माता मंदिर परिसर में बॉर्डर टू फिल्म के गीत - घर कब आओगे - की भव्य...

X
जैसलमेर में भारत - पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित विश्व विख्यात शक्ति पीठ तनोट माता मंदिर परिसर में बॉर्डर टू फिल्म के गीत - घर कब आओगे - की भव्य...
जैसलमेर में भारत - पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित विश्व विख्यात शक्ति पीठ तनोट माता मंदिर परिसर में बॉर्डर टू फिल्म के गीत - घर कब आओगे - की भव्य लांचिंग हुई। कार्यक्रम का आयोजन सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग की अध्यक्षता में हुआ।
इस अवसर पर जैसलमेर बीएसएफ साउथ और नॉर्थ डीआईजी सहित अधिकारी, जवान और उनके परिजन मौजूद रहे। इस दौरान फिल्म की स्टार कास्ट के समक्ष बीएसएफ सुर फनकारों और लोक कलकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भाव विभोर कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा फिल्म का सीन भी रिक्रिएट किया गया। जिसे देखकर सभी झूम उठे।
Next Story





