सीताहरण पर बयान देकर 'सैफ' आए विवादों में! यूपी में केस दर्ज, 23 दिसंबर को मामले की सुनवाई

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सीताहरण पर बयान देकर सैफ आए विवादों में! यूपी में केस दर्ज, 23 दिसंबर को मामले की सुनवाई

आने वाली फिल्म में लंकेश का रोल करते हुए सैफ के सीता के ऊपर बयान देने पर थाने में दर्ज की गई एफ़आईआर। इस बयान के बाद सैफ अली खान मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सीताहरण और राम-रावण युद्ध को लेकर बयान दिया था। मामला गरमाया तो सैफ ने एक बयान जारी कर माफी भी मांगी थी। तभी यूपी के एक वकील ने सैफ अली खान और निर्देशक ओम राउत के खिलाफ याचिका दायर की है। जिसमें उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एडिशनल चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) कोर्ट में है। दया याचिका करने वाले वकील का नाम हिमांशु श्रीवास्तव हैं। उनका कहना हैं कि सैफ के बयान से धार्मिक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँँचा हैं जो की विल्कुल निंदनीय हैं। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है।

वकील का कहना ये भी हैं कि वह सनातन धर्म में गहरी आस्था रखते हैं। ग्रंथों में श्रीराम को अच्छाई का और रावण को बुराई का प्रतीक माना गया है। भगवान राम पर आदिपुरुष फिल्म बनाई जा रही है, वही रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान, छह दिसंबर को एक साक्षात्कार में कहते हुए सुना गया कि रावण बहुत दयालु था। बल्कि राम के भाई लक्ष्मण ने रावण की बहन की नाक काट दी थी, इस वजह से रावण का युद्ध जायज था और यहाँ तक़ की उस दिन वे फ्लो-फ्लो में कह गए कि सीता का हरण भी जायज था। इस बात से उन्होंने साक्षात्कार सनातन धर्म की आस्था पर चोट करता है। बता दें कि सैफ अली खान के इस बयान ने फिल्म आदिपुरुष की पूरी मार्केटिंग टीम को हिलाकर रख दिया है। ओम राउत अपनी फिल्म की शूटिंग अयोध्या से शुरू करना चाहते थे, इसी चक्कर में बताते हैं वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ तक आए। बयान पर विवाद हुआ तो अभिनेता ने बयान जारी कर माफी मांगी। पर उस माफ़ी का भी कोई मतलब नहीं बन रहा हैं।

अदिती गुप्ता

Next Story
Share it