भूल भुलैया 3 बनी कार्तिक आर्यन की पहली 200 करोड़ी फिल्म
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म की कमाई रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐसी खबरें हैं कि शनिवार को फिल्म की कमाई में शानदार बढ़त देखने की...
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म की कमाई रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐसी खबरें हैं कि शनिवार को फिल्म की कमाई में शानदार बढ़त देखने की...
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म की कमाई रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. ऐसी खबरें हैं कि शनिवार को फिल्म की कमाई में शानदार बढ़त देखने की मिली है जो कि रविवार को भी जारी रही. वहीं अपनी रिलीज के दसवें दिन यानी रविवार को भी फिल्म मजबूती से बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. भूल भुलैया 3 ने शनिवार को 17.40 करोड़ की कमाई के साथ अब तक कुल 198.66 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 10वें दिन 10:05 बजे तक 16.37 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म की टोटल कमाई 215.03 करोड़ हो चुकी है.ऐसी चर्चा है कि दिवाली का हफ्ता बीतने के बाद भूल भुलैया की कमाई में शानदार वापसी हुई है.
फिल्म ट्रेडर्स ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि भूल भुलैया 3 अजय देवगन की सिंघम को जल्द ही पीछे छोड़ सकती है. आने वाले दिनों में अगर भूल भुलैया 3 की कमाई की रफ्तार यही रही तो रोहित शेट्टी की फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ सकती है. ऐसी चर्चा है कि दिवाली का हफ्ता बीतने के बाद भूल भुलैया की कमाई में शानदार वापसी हुई है. फिल्म ट्रेडर्स ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि भूल भुलैया 3 अजय देवगन की सिंघम को जल्द ही पीछे छोड़ सकती है. आने वाले दिनों में अगर भूल भुलैया 3 की कमाई की रफ्तार यही रही तो रोहित शेट्टी की फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ सकती है.
फिल्म को सबसे ज्यादा बढ़त नॉर्थ इंडिया में मिल रही है. खासकर एनसीआर और ईस्ट पंजाब में फिल्म की कमाई करीब-करीब डबल हो गई है. महाराष्ट्र में फिल्म ने कमाई के मामले में सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है. गुजरात में ही सिर्फ दोनों फिल्मों के बीच गैप बना हुआ है, जबकि मुंबई और आसपास दोनों फिल्मों की कमाई करीब-करीब एक है. बता दें कि अनीस बजमी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कार्तिक आर्यन की इस सीरीज की दूसरी फिल्म है. पहली बार भूल भुलैया 2007 में बनी थी जिसमें विद्या बालन के अलावा अक्षय कुमार थे. फिर भूल भुलैया 2 बनी जो कि 2022 में रिलीज हुई. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन थे. भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के अलावा माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स हैं. भूल भुलैया 3 दीवाली के मौके पर सिंघम अगेन के साथ रिलीज हुई थी.