बॉक्स ऑफिस पर हनु मान की गूंज रही ललकार, वल्र्डवाइड कमाई 300 करोड़ के हुई पार

  • whatsapp
  • Telegram
बॉक्स ऑफिस पर हनु मान की गूंज रही ललकार, वल्र्डवाइड कमाई 300 करोड़ के हुई पार
X

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म हनु मान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है और ये अब भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि हनु मान सिनेमाघरों में 12 जनवरी को महेश बाबू की गुंटूर कारम से लेकर विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ स्टारर मैरी क्रिसमस सहित कईं बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी. हालांकि हनु मान इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए काफी आगे निकल गई.

यहां तक कि ये फिल्म ऋतिक रोशन की फाइटर के आगे भी डटी हुई है और छप्परफाड़ कमाई कर रही है. चलिए यहां जानते हैं हनु मान ने रिलीज के 27वें दिन कितने नोट छापे हैं.हनु मान की ललकार से बॉक्स ऑफिस गूंज रहा है.इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और इसी के साथ हनु मान पर नोटों की इतनी बारिश हुई है कि इसने अपने बजट से कईं गुना कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया है. हनु मान ने महज 8 करोड़ से खाता खोला था लेकिन इसके बाद इसने वो रफ्तार पकड़ी कि ये फिल्म चौथे हफ्ते में भी करोड़ों का कारोबार कर रही है.

हनु मान की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 89.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे हफ्ते में हनु मान ने 60.6 करोड़ बटोरे और तीसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 29.95 करोड़ रुपये रहा. वहीं रिलीज के चौथे मंडे फिल्म ने 1.28 करोड़ की कमाई की और चौथे मंगलवार हनु मान का कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 27वें दिन यानी चौथे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं

.रिपोर्ट के मुताबिक हनु मान ने रिलीज के चौथे बुधवार यानी 27वें दिन 0.90 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ हनु मानÓ के 27 दिनों का कुल कलेक्शन अब 192.03 करोड़ रुपये हो गया है.हनु मान का जादू देश ही नहीं पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. फिल्म का क्रेज चौथे हफ्ते में भी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं मनोबाला विजयबालन ने हनु मान की वर्ल्डवाइड कमाई के आकंडे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए हैं. इसके मुताबिक हनु मानÓ ने रिलीज के 27 दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की कुल कमाई अब 302.55 करोड़ रुपये रही है.

Next Story
Share it