सालार और डंकी की तूफानी रफ्तार के आगे भी डटी हुई है एनिमल, कमाई 450 करोड़ के पार
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही है। हालांकि, वक्त के साथ अब इसकी रफ्तार सुस्त...

1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही है। हालांकि, वक्त के साथ अब इसकी रफ्तार सुस्त...
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही है। हालांकि, वक्त के साथ अब इसकी रफ्तार सुस्त पड़ चुकी है।शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार के सिनेमााघरों में दस्तक देते ही एनिमल की कमाई लाखों में सिमट गई है।एनिमल की कमाई के 27वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, एनिमल ने अपनी रिलीज के 27वें दिन (बुधवार) 95 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 540.04 करोड़ रुपये हो गया है।दुनियाभर में यह फिल्म 874 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।एनिमल में रणबीर की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है।फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
एनिमल की अपार सफलता के बाद रणबीद फिल्म की दूसरी किस्त एनिमल पार्क में नजर आएंगे। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां एनिमल का अंत हुआ है।इसके अलावा वह नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का हिस्सा हैं। साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी उनकी जोड़ीदार होंगी।रणबीर और साई पहली बार किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, वहीं सई इसके जरिए बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं।रामायण में रावण की भूमिका यश निभाने वाले हैं।





