शादी की 48वीं सालगिरह पर बिग बी ने शेयर की बेहद खास फोटो..
बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता और एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 48वीं सालगिरह है। दरअसल फिल्म 'जंजीर' की सफलता के बाद...


बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता और एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 48वीं सालगिरह है। दरअसल फिल्म 'जंजीर' की सफलता के बाद...
बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता और एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की आज 48वीं सालगिरह है। दरअसल फिल्म 'जंजीर' की सफलता के बाद अमिताभ जया को लेकर लंदन ट्रिप पर जाना चाहते थे।
लेकिन जब उन्होंने ये बात अपने बाबूजी (हरिवंशराय बच्चन) की बताई तो उन्होंने कहा कि लंदन जाने से पहले वें जया से शादी कर लें।
इसके बाद ही वे जा पाएंगे। बिग बी ने तब कुछ नहीं देखा और आज ही दिन बिग बी ने जया बच्चन की मांग में सिंदूर भरकर उनके साथ जीने और मरने की कसमें खाई।
T 3924 - Jaya and I thank all those that have wished us for our Wedding Anniversary .. June 3, 1973 ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 2, 2021
Our gracious gratitude .. 🙏
विवाह जयंती पे जिन्होंने जया और मुझे बधाई दी है, उसके लिए हम अपना आभार प्रकट करते हैं ।।🙏🙏🌹
वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और आज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो पोस्ट करते हुए जया बच्चन को वेडिंग एनिवर्सरी पर बधाई दी है बिग बी ने इस यादगार फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "3 जून, 1973। हमारी एनिवर्सरी पर आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।"
जिसके बाद फोटो को देखने के बाद इसपर भूमि पेडनेकर, राहुल देव, शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बासु, नेहा धूपिया और मनीष पॉल समेत कई सारे लोगों ने कमेंट करते हुए उन्हें शादी की सालगिरह पर बधाई दी है।
हालांकि महानायक अपने इस स्पेशल दिन को अपने घर पर ही परिवार के साथ सेलिब्रेट करने वाले हैं।
अदिती गुप्ता