फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे संजय दत्त, कॉमेडी का होगा जबरदस्त डोज
संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। आज भी ऐसे कई प्रशंसक हैं, जो संजू बाबा का दीदार...

संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। आज भी ऐसे कई प्रशंसक हैं, जो संजू बाबा का दीदार...
संजय दत्त का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है। आज भी ऐसे कई प्रशंसक हैं, जो संजू बाबा का दीदार करने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं।उनकी फिल्मों को लेकर भी दर्शक बराबर उत्साहित रहते हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक संजय के प्रशंसकों का दिल बाग-बाग हो जाएगा।दरअसल, वह हाउसफुल फ्रैंचाइजी के 5वें भाग हाउसफुल 5 से जुड़ गए हैं।फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक्स पर यह जानकारी दी है। उन्होंने संजू के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर लिखा, हम यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि संजय हाउसफुल के परिवार में शामिल हो गए हैं।
पागलपन से भरी एक रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाएं।संजय का नाम फिल्म से जुड़ते ही हाउसफुल 5 को लेकर लोगों का उत्साह दोगुना हो गया है। सोशल मीडिया पर इसकी झलक साफ दिख रही है।अभी तक फिल्म में संजय के होने और ना होने की अटकलें की लगाई जा रही थीं और अब आखिरकार उनकी मौजूदगी पर निर्माता की पक्की मोहर लग गई है।
कोई शक नहीं कि संजय अपनी शानदार कॉमेडी से फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाएंगे।हाउसफुल की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। शायद इसलिए तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बन रही हाउसफुल 5 का प्रस्ताव जब उन्हें मिला तो उन्होंने मौके पर चौका मारने में देर नहीं लगाई।हाउसफुल फ्रैंचाइजी की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जलवा रहा है। हाउसफुल और हाउसफुल 2 का निर्देशन साजिद खान ने किया था। हाउसफुल 3 का निर्देशन फरहाद सामजी और साजिद ने मिलकर किया, वहीं हाउसफुल 4 के निर्देशक फरहाद थे।हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2010, दूसरी 2012, तीसरी 2016 और इसकी चौथी किस्त 2019 में आई थी।
पिछली फिल्म हाउसफुल 4 75 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 296 करोड़ रुपये की कमाई की थी।संजय को मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सनी देओल के साथ फिल्म बाप में देखा जाएगा। इस फिल्म के जरिए 90 के दशक के 4 सुपरस्टार एक साथ आ रहे हैं।उनकी तेलुगु फिल्म डबल इस्मार्ट भी चर्चा में हैं, जिसे पुरी जगन्नाध ने निर्देशित किया है।कन्नड़ फिल्म केडी: द डेविल के क्लाइमैस में भी संजय अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी भी इसका हिस्सा हैं।इसके अलावा शेरां दी कौम उनकी पहली पंजाबी फिल्म है।





