अनस्क्रिप्टेड रियलिटी सीरीज द ट्राइब का ट्रेलर रिलीज, जिसमें होगा 5 ग्लैमरस कंटेंट क्रिएटर्स का ढेर सारा ड्रामा!
भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो, ने आज अपनी आगामी ओरिजिनल रियलिटी सीरीज द ट्राइब के रोमांचक ट्रेलर को रिली किया....
भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो, ने आज अपनी आगामी ओरिजिनल रियलिटी सीरीज द ट्राइब के रोमांचक ट्रेलर को रिली किया....
भारत में दर्शकों के मनोरंजन के सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन, प्राइम वीडियो, ने आज अपनी आगामी ओरिजिनल रियलिटी सीरीज द ट्राइब के रोमांचक ट्रेलर को रिली किया. ये 9 एपिसोड की अनस्क्रिप्टेड सीरीज है जिसे धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनाई गई है. इस सीरीज के प्रोड्यूसर करण जौहर, अपूर्व मेहता, और अनीशा बेग हैं.द ट्राइब में पांच ग्लैमरस युवाओं को दिखाआ जाएगा जो फेमस कंटेंट क्रिएटर्स हैं. इसमें अलाना पांडे, अलविया जाफरी, सृष्टि पोरे, अर्याना गांधी, अल्फिया जाफरी, डिजिटल इवेंजिलिस्ट और इन्वेस्टर हार्दिक जावेरी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
.प्राइम पर आने वाली इस सीरीज में इन व्यक्तियों की शानदार और बनावटी जिंदगी के पीछे की झलक को दिखाया जाता है. जब वे अपने परिवारों को छोड़कर अपनी आरामदायक जिदगी से बाहर निकलते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लॉस एंजेलिस में बसने का फैसला करते हैं|
द ट्राइब नाम का ये रियलिटी ड्रामा 4 अक्टूबर को हिंदी में अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो के जरिए देखा जा सकेगा. ग्लैमर, ड्रामा, दोस्ती और झगड़ों से भरपूर, लॉस एंजेलिस की चमक-दमक की एक झलक मेकर्स ने ट्रेलर के जरिए दिखाई है.इस सीरीज में ये दिखाया जाएगा कि सोशल मीडिया से जुड़े लोग जब दूसरों को इंफ्यूएंस करते हैं तो उनकी खुद की लाइफ पर क्या असर पड़ता है.
हर पोस्ट असफलता और सफलता के साथ तनाव बढ़ता जाता है, तो द ट्राइब में यही दिखाया गया है कि सोशल मीडिया स्टारडम की चकाचौंध भरी दुनिया में क्या-क्या होता है लेकिन इसे मनोरंजक और रोमांचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है.