वरुण तेज की मटका अपनी ओटीटी रिलीज को तैयार, 5 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

  • whatsapp
  • Telegram
वरुण तेज की मटका अपनी ओटीटी रिलीज को तैयार, 5 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
X

वरुण तेज और नोरा फतेही की पैन इंडिया फिल्म मटका को 14 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।रिपोर्ट के मुताबिक, मटका ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 2.31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।अब मटका अपनी ओटीटी रिलीज को तैयार है, जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।

मटका का प्रीमियर 5 दिसंबर, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।निर्माताओं ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, जोखिम, इनाम और जुआ- मटका वासु रिंगमास्टर है जो इन सब पर राज करता है।इस फिल्म को आप हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं।करुणा कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म मटका में मीनाक्षी चौधरी, किशोर, नवीन चंद्र और अजय घोष जैसे सितारों ने भी अभिनय किया है।

Next Story
Share it