प्रतीक गांधी की फिल्म अग्नि का ट्रेलर जारी, 6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

  • whatsapp
  • Telegram
प्रतीक गांधी की फिल्म अग्नि का ट्रेलर जारी, 6 दिसंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम
X

प्राइम वीडियो ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म अग्नि का दमदार ट्रेलर जारी किया. अग्नि फायरफाइटर्स की वो कहानी है, जो उनकी निर्भीक भावना, सम्मान और बलिदान को समर्पित है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फि़ल्म निर्माता राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित और लिखित ये फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. फिल्म में प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा अहम भूमिकाओं में हैं.दिव्येंदु शर्मा की ये फिल्म अग्निÓ 6 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. इसको लेकर फिम के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा कि, मुझे एक ऐसी कहानी जीवित करने का अवसर मिला है, जो ना केवल हमारे फायरफाइटर्स की बहादुरी का जश्न मनाती है, बल्कि उनके भावनात्मक यात्रा को भी दर्शाती है.

फायरफाइटर्स असली हीरो होते हैं, जो केवल आग बुझाने का काम नहीं करते. वो जान भी बचाते हैं. आपदाओं का सामना करते हैं और अटूट समर्पण के साथ अनगिनत उच्च जोखिम वाली चुनौतियों का सामना करते हैं.वहीं प्रतीक गांधी ने कहा कि, मैं प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ अग्नि के लिए फिर से जुडऩे के लिए बेहद आभारी हूं, ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो मेरे दिल के बेहद करीब है.

ये सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये हमारे समाज के गुमनाम नायकों-फायरफाइटर्स के साहस के लिए एक श्रद्धांजलि है. इसलिए ऐसे किरदार को चित्रित करना एक सम्मान की बात है.इनके अलावा दिव्येंदु शर्मा ने भी फिल्म को लेकर बात की और कहा कि, मिर्जापुर के साथ जिस अद्भुत यात्रा से मैं गुजऱा हूं, उसके बाद अग्नि का प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होना मेरे लिए घर वापसी जैसा है, खासकर एक्सेल एंटरटेनमेंट में हमारे भरोसेमंद रचनात्मक मास्टरमाइंड के साथ. इसमें में एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहा हूं, जो फायरफाइटर्स की दुनिया में गहराई से उतरता है और उन असली नायकों की कहानियों को प्रस्तुत करता है जो हमें बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं.

Next Story
Share it