"भाभी जी" घर पर हैं' के सात साल!

  • whatsapp
  • Telegram
भाभी जी घर पर हैं के सात साल!
X


पॉपुलर कल्ट कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' टेलीविजन के सबसे मशहूर शोज़़ में से एक रहा है। इस शो ने सात साल पूरे करने का गौरव हासिल है। इस अवसर पर सभी कलाकारों व तकनीशियनों ने केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। पसंदीदा कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' रात साढ़े दस बजे सोमवार से शुक्रवार एण्डटीवी पर ऑनएयर है। भाबीजी घर पर है शो में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख कहते हैं ,''शुरूआत से ही मैं इस शो का हिस्सा रहा हूं और सात सालों का यह सफर मेरे लिये कमाल का अनुभव रहा है। मुझे इस बात से बेहद खुशी होती है कि इस शो ने मुझे 300 से भी ज्यादा किरदार निभाने के मौके दिये, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में मुझे पहचान मिली।'' शुभांगी अत्रे ऊर्फ अंगूरी भाबी ने कहा, ''इस शो का हर किरदार अलग हटकर है।


जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, मैं अपनी टीम की कड़ी मेहनत और उत्साह को देखती हूं, जो उन्होंने इतने सालों में लगाया है और मैं कह सकती हूं कि उसका फल मिला है। हम आगे आने वाले सालों में और भी मजेदार और मनोरंजन से भरपूर कहानियों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।'' शो में मनमोहन तिवारी की भूमिका का निर्वाह करने वाले रोहिताश्व गौड़ कहते हैं,''मैं खुद को बहुत ही खुशकिस्मत महसूस करता हूं और बेहद शुक्रगुजार हूं। हमारी प्यारी टीम के बिना सात-साल का यह सफर संभव नहीं हो पाता। तिवारी के रूप में मेरा सफर कमाल का रहा है। इस किरदार ने मुझे घर-घर में पहचान दिलायी है।''

Next Story
Share it