मौनी रॉय ने किया बचपन के डर का खुलासा, हेलेन को जोरदार ट्रिब्यूट दिया

  • whatsapp
  • Telegram
मौनी रॉय ने किया बचपन के डर का खुलासा, हेलेन को जोरदार ट्रिब्यूट दिया
X


टॉप-रेटेड रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 में एक स्पेशल ट्रीट मिलेगी, जहां सभी कंटेस्टेंट्स इस पूरे एपिसोड के दौरान कुछ शानदार एक्ट्स पेश करेंगे। यहां मौनी रॉय ने भी एक खुलासा करके सबको चौंका दिया। सादिया की शानदार परफॉर्मेंस के बाद इस एक्ट्रेस ने जोकरों से जुड़े अपने बचपन के सबसे बड़े डर के बारे बताया। साथ ही उन्होनें लेजेंडरी एक्ट्रेस हेलेन को जोरदार ट्रिब्यूट भी दिया। मौनी रॉय ने कहा, ''बहुत कम लोग जानते हैं कि बचपन से ही मुझे जोकर्स से बहुत डर लगता है। मैं एक छोटे शहर से हूं और जब भी मैं सर्कस देखने जाती थी, तो वहां चेहरे पर पेंट लगाए लोगों को देखकर मैं हर बार डर जाती थी।


'' 'मौनी रॉय ने हेलेन को एक खास परफॉर्मेंस भी समर्पित की और सबका मन मोह लिया। मौनी रॉय ने कहा, ''मैं आरव की परफॉर्मेंस देखकर हैरान रह गई क्योंकि यह इतनी खूबसूरती से दी गई थी। बहुत से लोग नहीं जानते, लेकिन मैं भी हेलेन मैम को लेकर वाकई बहुत क्रेज़ी हूं। असल में मैं 'पिया तू अब तो आजा' गाने में उनकी परफॉर्मेंस की सबसे बड़ी फैंस में से एक हूं। जब मैंने पहली बार ये गाना देखा था, तो मेरे होश उड़ गए थे। मुझे लगता है कि यह बॉलीवुड के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े गानों में से एक है। डीआईडी लिटिल मास्टर्स के मंच पर उनके सामने यह गाना परफॉर्म करने के बारे में सोचकर ही मैं नर्वस हो रही हूं।'' मालूम हो कि डीआईडी लिटिल मास्टर्स 5 शनिवार और रविवार रात नौ बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it