मार्वल की Eternals में नजर आएंगे 'इबू हटेला', जाने कौन है ये.....
Marvel studios के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रविवार मार्वल स्टूडियोज ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया है. वैसे तो फैंस को मार्वल की...


Marvel studios के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रविवार मार्वल स्टूडियोज ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया है. वैसे तो फैंस को मार्वल की...
Marvel studios के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. रविवार मार्वल स्टूडियोज ने अपनी अपकमिंग फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान किया है. वैसे तो फैंस को मार्वल की सभी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है लेकिन अगर कोई फिल्म लिस्ट में सबसे मोस्ट अवेटेड है तो वो 'एटर्नल्स' है.
ये फिल्म इसी साल 5 नवंबर को रिलीज होगी. इसी बीच एक ऐसी खबर आ रही है जिसने भारतीय फैंस की बेकरारी को और भी बढ़ा दिया है.
बता दें कि एजेंलिना जोली, सलमा हायेक और कुमैल नैन्जियानी स्टारर इस फिल्म का एक बॉलीवुड कनेक्शन भी है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर हरीश पटेल भी नजर आने वाले हैं. मार्वल के वीडियो में फैंस ने उन्हें खोज लिया है और इसके बाद से लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि हरीश पटेल बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उन्होंने डायरेक्टर श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक समय था जब वह बॉलीवुड की लगभग हर फिल्म में कॉमिक या निगेटिक रोल निभाया करते थे.
हालांकि हरीश पटेल को मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'गुंडा' में 'इबू हटेला' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. फिल्म में उनका डायलॉग 'मां मेरी चुड़ैल की बेटी, बाप मेरा शैतान का चेला' काफी वायरल भी हुआ था.
अराधना मौर्या