भारतीय गेम कंपनी और अक्षय कुमार द्वारा मिलकर विकसित किया गया FAU-G गेम अब गूगल प्ले पर लाइव....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भारतीय गेम कंपनी और अक्षय कुमार द्वारा मिलकर विकसित किया गया FAU-G गेम अब गूगल प्ले पर लाइव....

.

पबजी मोबाइल के बैन होने पर आए मेड इन इंडिया गेम FAU-G का गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस गेम की घोषणा सितंबर में की गई थी और उस समय कहा गया था कि गेम अक्टूबर में लाया जाएगा। हालांकि इसके आने में थोड़ी देरी हो गई। प्री-रजिस्ट्रेशन का लिंक गूगल प्ले पर लाइव हो गया है। रजिस्टर करने वाले यूजर्स को गेम उपलब्ध होने पर गूगल प्ले की तरफ से नोटिफाई किया जाएगा। FAU-G, जिसका मतलब फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play स्टोर पर उपलब्ध है। जो प्लेयर्स इसके लिए रजिस्टर करेंगे, उन्हें गेम के उपलब्ध होते ही पुश नोटिफिकेशन मिले जाएगा। योग्य डिवाइसों में गेम अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा। डाउनलोड का साइज़ और वर्ज़न के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन लिस्टिंग स्टोरीलाइन और गेमप्ले के बारे में कुछ जानकारी जरूर देती है।

गेम के टीजर से पता चलता है कि ये गेम भारतीय सैनिकों के संघर्ष पर बेस्ड है। इसमें गलवान घाटी में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर हुए भारतीय सैनिको और चीनी सैनिकों का युद्ध होगा। लेकिन अब गेम के लिस्टिंग पेज से पता चलता है कि पूरा गेमप्ले भारतीय सैनिकों के इर्ध-गिर्ध घूमेगा। किरदारों को FAU-G कमांडो का नाम दिया जाएगा। बता दें कि FAU-G गेम एक मेड इन इंडिया गेम है जिसे भारतीय गेम डेवलपर कंपनी nCore गेम्स ने तैयार किया है। एनकोर के को-फाउंडर विशाल गोंडल ने कहा है कि यह गेम पबजी गेम को रिप्लेस करेगा और पबजी की तरह ही लोकल और ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय होगा। इस गेम से होने वाली कमाई का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को जाएगा। 'भारत के वीर' को सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है जिसकी स्थापना गृह मंत्रालय की ओर से की गई है।

शिवांग

Tags:    FAU-G
Next Story
Share it