बहुप्रतीक्षित गेम FAU-G हुआ लॉन्च-

  • whatsapp
  • Telegram
बहुप्रतीक्षित गेम FAU-G हुआ लॉन्च-
X


लंबे समय के प्रतीक्षा के बाद आज 26 जनवरी 2021 को नया मोबाइल गेम FAU-G लॉन्च हो गया है. इस गेम के लॉन्च होने की आधिकारिक घोषणा nCore Games द्वारा कर दिया गया है। बता दें इस गेम के ब्रैंड एंबेसडर अक्षय कुमार ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि FAU-G (Fearless And United Guards) दुश्मनों का सामना करो और अपने देश के लिए लड़ो।


इस गेम को पब्जी के टक्कर का माना जा रहा है,यह गेम अब प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध हो चुका है और यूजर्स इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ,साथ ही बताते चलें कि FAU-G गेम एंड्राइड 8 और उससे ऊपर से वर्जन को सपोर्ट करता है।

Next Story
Share it