100 करोड़ क्लब में पहुंची तमन्ना भाटिया की अरनमनई 4, वल्र्डवाइड कलेक्शन के साथ बनाया ये रिकॉर्ड

  • whatsapp
  • Telegram
100 करोड़ क्लब में पहुंची तमन्ना भाटिया की अरनमनई 4, वल्र्डवाइड कलेक्शन के साथ बनाया ये रिकॉर्ड

अरनमनई 4 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म हर रोज ना सिर्फ घरेलू बॉक्स पर बल्कि दुनिया भर में दमदार कारोबार कर रही है. फिल्म ने भारत में जहां 50 करोड़ रुपए क्लब में एंट्री ले ली है तो वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.फिल्म के प्रोडक्शन हाउस अवनि मीडिया ने सोशल मीडिया पर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है.

100 करोड़ के कलेक्शन की जानकारी देती एक क्लिप के साथ उन्होंने लिखा- सिनेमाघरों में जश्न, बॉक्स ऑफिस पर एक फिनोमिना. दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई करने वाली 2024 की पहली तमिल फिल्म और यह सब उस प्यार से है जो आपने हमें दिया है.तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म अरनमनई 4 इसी 10 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने अपने 19 दिनों के वर्ल्डवाइट कलेक्शन के मामले में कैप्टन मिलर और अयालान जैसी फिल्मों को मात दे दी है. फिल्म अपने धांसू कलेक्शन के साथ साल 2024 में तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बन गई है.अरनमनई 4 एक कॉमेडी-हॉरर फिल्म है जिसमें तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं.

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक भाई अपनी अलग हो चुकी बहन की मौत के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करता है. उसकी बहन को लेकर कहा जाता है कि उसने खुदकुशी की है, लेकिन उसे लगता है कि इसके पीछे किसी सुपरनैचुरल ताकत का हाथ है.फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा राशि खन्ना और सुंदर सी भी हैं. फिल्म का डायरेक्शन भी सुंदर सी ने ही किया है.

Next Story
Share it