14 दिन बाद भी दहाड़ रही है, 500 करोड़ से अब एनिमल रह गई इंचभर दूर
रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और इसका क्रेज अब भी...

रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और इसका क्रेज अब भी...
रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है. फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और इसका क्रेज अब भी लोगों के सिर चढ़ा हुआ है और हालांकि अब फिल्म की कमाई में गिरावट भी देखी जा रही है.
चलिए यहां जानते हैं एनिमल ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ का कारोबार किया है?रणबीर कपूर की एनिमलÓ रिलीज के पहले दिन से टिकट खिड़की पर धुंआधार परफॉर्म कर रही है.इस क्राइम थ्रिलर ने दर्शकों का भरपूर एंटरटनेमेंट किया है और इसी के चलते सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए खूब ऑडियंस भी पहुंची है.एनिमलÓ को रिलीज हुए दो हफ्ते भी पूरे हो रहे हैं और ये फिल्म अब भी करोड़ों में कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब एनिमलÓ की रिलीज के 14वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.रिपोर्ट के मुताबिक एनिमल ने रिलीज के 14वें दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ एनिमल की 14 दिनों की कुल कमाई अब 476.84 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकता है.एनिमल घरेलू बाजार में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म गदर काट रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 13 दिनों में दुनियाभर में 772.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं 14वें दिन एनिमलÓ के वर्ल्डवाइड 800 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है.एनिमल बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप पर बनी फिल्म है. एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल निभाया है. ये फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.





