15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, कोरोना अवेयरनेस पर 1 मिनट की फिल्म दिखाना होगी अनिवार्य.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल, कोरोना अवेयरनेस पर 1 मिनट की फिल्म दिखाना होगी अनिवार्य.....


कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले सात महीनों से बंद देश के सिनेमा घर 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए सिनेमाघरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की घोषणा की। सिनेमाघर खुलने के दौरान करीब 24 नियमों का पालन किया जाना है। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि सिनेमा हॉल की कुल क्षमता में केवल 50 प्रतिशत बैठने की अनुमति होगी, सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क अनिवार्य होगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी। कोरोना अवेयरनेस पर फिल्म दिखाना भी जरूरी होगा। हर शो के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा। इसके अलावा भी उन्होंने कई नियमों के बारे में बताया है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा कि थियेटरों में डिजिटल बुकिंग को प्रमोट करने की जरूरत है जबकि सिंगल स्क्रीन थियेटरों को अधिक बुकिंग विंडोज खोलने की जरूरत है ताकि भीड़ न लगे। जावड़ेकर ने आगे कहा कि फेस मास्क अनिवार्य होगा और थियेटर के एक्जिट व एंट्री पर सैनिटाइजर के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। थूक फेंकने की सख्त मनाही, भीड़-भाड़ से बचने के लिए निश्चित शो टाइमिंग।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it