20 सितंबर को अंजिनी धवन की फिल्म बिन्नी एंड फैमिली फिल्म होगी रिलीज

  • whatsapp
  • Telegram
20 सितंबर को अंजिनी धवन की फिल्म बिन्नी एंड फैमिली फिल्म होगी रिलीज
X

फिल्म बिन्नी एंड फैमिली फिल्म को लेकर काफी दिनों से चर्चे सुनने में आ रहे थे. अब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. फिल्म बिन्नी एंड फैमिली में बतौर लीड एक्ट्रेस अंजिनी धवन ने डेब्यू किया है और इनका वरुण धवन से खास रिश्ता है. अंजिनी धवन की इस फिल्म का ट्रेलर दमदार लग रहा है और साथ ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आई है.फिल्म बिन्नी एंड फैमिली में कई सालों के बाद पंकज कपूर ने वापसी की है जो एक कमाल के एक्टर हैं.

फिल्म के इस ट्रेलर में अंजिनी धवन की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है और इस फिल्म से आज के दौर की जनरेशन भी कनेक्ट कर सकती है.फिल्म का ट्रेलर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने शेयर किया है.फिल्म के इस ट्रेलर में अंजिनी धवन की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है और इस फिल्म से आज के दौर की जनरेशन भी कनेक्ट कर सकती है.फिल्म का ट्रेलर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा, तैयार हो जाइए अल्टीमेट प्यार और ढेर सारा ड्रामा क्योंकि बिन्नी और फैमिली आ गई है ढेर सारे हंगामे के लिए. मिलिए बिन्नी एंड फैमिली से 20 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमा घरों मेंफिल्म बिन्नी एंड फ्रैमिली के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि तीन जनरेशन की कहानी को दिखाया जा रहा है

फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और निर्माण एकता कपूर ने किया है.24 वर्षीय अंजिनी धवन के पिता का नाम सिद्धार्थ धवन है

Next Story
Share it