ये तो फ्राइडे नहीं था जो ब्लैक होता पर अलविदा आसिफ

  • whatsapp
  • Telegram
ये तो फ्राइडे नहीं था जो ब्लैक होता पर अलविदा आसिफ
X

एक्टर आसिफ बसरा जो अमेरिकन कॉमेडी फिल्म आउट सोर्सड और सीरियल पातळ लोक के लिए जाने जाते है ने धर्मशाला में १२ नवम्बर को कथित रूप से जान दे दी है - सूत्रों की माने तो वो भी सुशांत सिंह राजपूत की तरह अवसाद का शिकार थे - बॉलीवुड में इस तरह के केस बढ़ते जा रहे है और अब फिल्म निर्माण में लगे लोगो को इस बात पर ध्यानं देना होगा

सूत्रों के अनुसार वो अपने किराये के कमरे में लटके हुए मिले- उनकी उम्र मात्र बावन साल की थी -

मृत्यु के कारणों का तो पता नहीं चला है पर लोग कह रहे है की आत्महत्या है -

काँगड़ा के पुलिस अधिकारी ने बताया की फॉरेंसिक टीम निरिक्षण कर रही है और उसके साथ साथ घटना की जांच भी चल रही है -

कई हिंदी फिल्मो में काम कर चुके एक्टर की मौत ने सभी को दहला दिया - हाल में उन्होंने ताशकेंट फाइल में भी काम किया था -

आसिफ का निर्देशक अनुराग कश्यप की कई फिल्मो में रोल रहा है जिसमे से कुछ प्रमुख है ब्लैक फ्राइडे , जब वी मेट , परजानिया इत्यादि

आसिफ ऐसे कलाकार थे जो थिएटर के साथ साथ विदेशी फिल्मो में भी काम कर रहे थे और उनका इस तरह चला जाना लोगो को हैरानी में डाल रहा है -



Next Story
Share it