Dance India Dance के कंटेस्टेंट रह चुके बिकी दास का हुआ एक्सीडेंट

  • whatsapp
  • Telegram
Dance India Dance के कंटेस्टेंट रह चुके बिकी दास का हुआ एक्सीडेंट
X

छोटे पर्दे के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' (Dance India Dance) ने ना जाने कितने लोगों की जिन्दगी बना दी है। हालांकि बता दे रियालिटी शो में नजर आने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट कहीं गुम हो जाते हैं। कुछ को ही सफलता मिलती हैं और बाकी अपनी मंजिलें कहीं और तलाशने लगते हैं। बता दे 'डांस इंडिया डांस' के चौथ सीजन में नजर आए कंटेस्टेंट बिकी दास (Biki Das) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वे अपने डांस को लेकर चर्चा में नहीं आए हैं, बल्कि वो सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। जिसमें वे घायल हो गए हैं।

दरअसल डांस में सफलता नहीं मिलने के बाद वे कोलकाता में फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहे थे। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार बिकी दास की बाइक की टक्कर एक दूसरी बाइक से हो गई थी। घटना के बाद बिकी की पत्नी ने FIR दर्ज कराई थी। इस हादस में बिकी बुरी तरह घायल हुए हैं. उनकी रिब्स टूट गई हैं। इसके साथ ही उनके शरीर में कई और इंजरीज भी हुई हैं। उन्हें इस घटना के बाद तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Next Story
Share it