1 सितंबर तक कस्टडी में रहेंगे एक्टर अरमान कोहली, छापेमारी में मिली थी ड्रग्स

  • whatsapp
  • Telegram
1 सितंबर तक कस्टडी में रहेंगे एक्टर अरमान कोहली, छापेमारी में मिली थी ड्रग्स
X

ड्रग्स मामले में 28 अगस्त की रात को एक्टर अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े मामले में अरमान के घर छापा मारा था जहां से उन्होंने कुछ ड्रग्स बरामद किए थे। वहीं सोमवार (30 अगस्त) को अरमान कोहली को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद एक्टर की मुसीबतें और बढ़ गई हैं। उनकी हिरासत को एनडीपीएस की विशेष अदालत ने एक सितम्बर तक के लिए बढ़ा दी है।ऐसे में साफ है को अरमान से अभी और पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि, एनसीबी ने बताया है कि उनको एक्टर के घर से एक ग्राम से अधिक कोकेन मिली है और पूछताछ के लिए उन्हें दोनों को कस्टडी में रखने की जरूरत है। इसके बाद ही एक्टर को अब 1 सिंतबर तक जेल में रहना होगा।

आपको बता दें कि पहले भी अरमान एक बार गिरफ्तार हो चुके हैं । दरअसल, साल 2018 में अरमान को आबकारी विभाग ने 41 बोतल स्कॉच व्हिस्की रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बता दें कि कानून घर में शराब की 12 बोतल रखने की इजाजत देता है लेकिन अरमान के पास 41 से ज्यादा बोतलें थीं और उनमें से ज्यादातर विदेशी ब्रांड की थीं।

Next Story
Share it