एक्टर रिया दीपसी ने सिर्फ दो घंटे में सीखी बुलेट!

  • whatsapp
  • Telegram
एक्टर रिया दीपसी ने सिर्फ दो घंटे में सीखी बुलेट!
X


जब आप किसी चीज को दिल से चाहते हैं, तो सारी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है! नवीन शो 'तेरे बिना जिया जाए ना' क्रिशा चतुर्वेदी नाम की एक लड़की की ऐसी ही एक कहानी है, जिसने हमेशा एक राजकुमार के सपने देखे हैं और फिर यह होता है कि कायनात उसका सपना सच कर देती है! 'तेरे बिना जिया जाए ना' के आने वाले एक रोमांचक सीन में रिया बाइक चलाती नजर आएंगी। लेकिन इतना ही नहीं, उन्होंने सिर्फ दो दिनों में यह भारी-भरकम बाइक चलानी सीखी। सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इससे पहले जिंदगी में कभी बाइक नहीं चलाई थी और उन्होंने सीधे रॉयल एनफील्ड चलाना सीखा, जो कि वाकई प्रभावित करने लायक है।

रिया दीपसी बताती हैं, ''मुझे मेरी टीम ने बताया कि एक खास सीन के लिए मुझे बाइक चलानी होगी, तो मैं बहुत उत्साहित थी। हम तेरे बिना जिया जाए ना के लिए उदयपुर में एक आउटडोर शूटिंग पर थे और मैं इस शो में कुछ नया करने के लिए बेहद उत्साहित थी। मेरे लिये बुलेट चलाना चैलेंजिंग था। यह थोड़ी भारी है, लेकिन टीम की मदद से मैंने कुछ बार प्रैक्टिस की और सिर्फ दो घंटे में मैं उदयपुर की सड़कों पर अच्छे से बाइक चला रही थी। असल में मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी (हंसते हुए)। इसके बाद मैं उदयपुर में बाइक से घूमी और बढि़या वक्त गुजारा।'' मालूम हो कि तेरे बिना जिया जाए ना' शो सोमवार से शुक्रवार रात दस बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Tags:    Riya Deepsee
Next Story
Share it