छोटे पर्दे की रानी कही जाने वाली अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आई कोरोना की चपेट में

  • whatsapp
  • Telegram
छोटे पर्दे की रानी कही जाने वाली अभिनेत्री जेनिफर विंगेट आई कोरोना की चपेट में
X

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) हमेशा से ही अपने अभिनए के लिए चर्चे में रही हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल खबरे है कि अभिनेत्री को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिए है। जिसके कारण उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। बता दे इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। जेनिफर ने सोशल मीडिया पर ही अपनी एक फनी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'कोरोना मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।' साथ ही उन्होंने कैपशन में लिखा कि 'डाउन हूं लेकिन आउट नहीं हूं...ये सही है। आगे उन्होंने बात को बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना ने दस्तक दी और मुझे चपेट में ले लिया। लेकिन मैं एसिम्पटोमैटिक हूं और बिल्कुल ठीक हूं। जो लोग चिंतित हैं वो परेशान न हो। क्वारंटाइन में हूं,रो रही हूं और खा रही हूं और फिर से एक्शन में आने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।

इतना ही नहीं वे बोली कि एक छोटी सी रुकावट है, पॉज है लेकिन वादा है कि इसके बाद मजबूती से स्वस्थ होकर आऊंगी। आप सभी के शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। जल्द ही लौटूंगी।' अभिनेत्री की इस फोटो को देखने के बाद उनके फैंस के साथ-साथ उनके दोस्त भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

Next Story
Share it