सिद्धार्थ को याद करके इमोशनल हुईं एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया, बताई शहनाज की हालत
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया भी अपने खास दोस्त और को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को...

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया भी अपने खास दोस्त और को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को...
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में हैं। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया भी अपने खास दोस्त और को-स्टार सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बात करती दिखाई दीं। उन्होंने इस दौरान शहनाज गिल को लेकर भी बात की। पवित्रा ने बताया कि सिडनाज का रिश्ता कैसा था और सिद्धार्थ के जाने के बाद अब शहनाज की हालत देखकर उनकी रूह कांप जाती है।
पवित्रा ने कहा कि सिद्धार्थ अगले कुछ सालों में वो सबकुछ पा सकते थे जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। शहनाज गिल को लेकर पवित्रा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा- 'आज जब मैं शहनाज को देखती हूं तो रूह कांप जाती है। इन दोनों के बीच जैसा रिश्ता है, उस रिश्ते के लिए लोग सपने देखते हैं।
पवित्रा कहती हैं कि 'मैं शहनाज और सिड की जोड़ी से बेहद प्यार करती हूं और उम्मीद करती हूं कि वो खुद को मजबूत रखकर इस दर्द से गुजर पाए'। सिद्धार्थ के साथ अपने बॉन्ड पर बात करते हुए पवित्रा कहती हैं कि 'हम दोनों का रिश्ता टॉम एंड जेरी वाला था। मैंने 2011 में 'लव यू जिंदगी' में उनके साथ काम किया था। सिद्धार्थ काफी रिजर्व, कमपोज और काम से काम रखने वाले इंसान थे।





