बॉलीवुड के बाद अब साउथ में काम करने को तैयार हैं सुपरस्टार शाहरुख खान

  • whatsapp
  • Telegram
बॉलीवुड के बाद अब साउथ में काम करने को तैयार हैं सुपरस्टार शाहरुख खान

सुपरस्टार शाहरुख खान किंग खान के नाम से जाने जाते हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में अपने फैंस को जानकारी दिया करते हैं। शाहरुख अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं।

शाहरुख खान की लिस्ट में कई सारी मूवीज हैं जिनमें से एक टॉलीवुड निर्देशक एटली कुमार के साथ आने वाली एक्शन ड्रामा मूवी है। मूवी में शाहरुख का साथ देने के लिए नयनतारा तथा प्रियामणि अभिनेत्री दिखाई देगी। फिल्म का नाम भले ही निर्धारित नहीं किया गया है मगर फिल्म की शूटिंग आरम्भ हो गई है।

बता दें कि, इस आगामी थ्रिलर मूवी में शाहरुख एक टॉप इंडियन एजेंसी के एक इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर तथा क्रिमिनल का किरदार निभाएंगे। मूवी में शाहरुख डबल किरदार निभाएंगे। खबरें हैं कि मूवी में शाहरुख एक पुलिस वाले तथा एक क्रिमिनल का किरदार निभाते नजर आएंगे।

Next Story
Share it