दिलीप साहेब के बाद अब नेशनल फ‍िल्‍म पुरस्‍कार विजेता सुरेखा सीकरी का हुआ निधन

  • whatsapp
  • Telegram
दिलीप साहेब के बाद अब नेशनल फ‍िल्‍म पुरस्‍कार विजेता सुरेखा सीकरी का हुआ निधन

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनए का परिचए देने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दे वे अब हमारे बीच नहीं रहीं हैं। उन्होंने 75 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों की माने तो वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं, कार्डिएक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ। सुरेखा की मौत से एक बार फिर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर आ गई हैं। इस बात की जानकारी उनके मैनेजर ने दी हैं। सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) के मैनेजर ने बताया कि आज सुबह ही उन्होंने (सुरेखा सीकरी) ने अंतिम सांस ली। दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह अपने सेहत को लेकर काफी परेशानी थी।

जानकारी के मुताबिक उन्हें पहली बार साल 2018 में ब्रेन स्ट्रोक में आया, जिसके बाद उन्हें पैरालिसिस अटैक पड़ा था। इसके बाद वह ठीक तो हुईं लेकिन ज्यादा काम नहीं कर पाई। इतना ही नहीं उन्हें पिछली ही साल दूसरी बार उन्हें सितंबर 2020 में ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उन्होंने इलाज के लिए आर्थिक मदद भी मांगी थी।

Next Story
Share it