इंडियन आईडल के बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' पर उठी उंगलियां

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
इंडियन आईडल के बाद कौन बनेगा करोड़पति पर उठी उंगलियां

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो इंडियन आईडल पिछले काफी समय से विवादों से घिरा हुआ है। लेकिन अब एक और शो के विवादों में आने की खबर सामने आ रही है। दरअसल टीवी के सबसे बेहतरीन शोज में से एक 'कौन बनेगा करोड़पति' ने 3 जुलाई को 21 साल का सफर पूरा कर लिया। इस शो ने कई लोगों को करोड़पति बनाया, तो सैकड़ों लोग ऐसे होंगे जो इसके सेट से लखपति बनकर घर गए। इसके अलावा शो ने टीआरपी की दुनिया में भी नए रिकॉर्ड कयाम किए। लेकिन इन सब के बीच कई लोगों का आरोप था कि टीआरपी के लिए इस क्विज शो में भी मेकर्स ने ड्रामा डाल दिया, जिस वजह से आए दिन दुखभरी कहानियां देखने को मिलती रहती हैं। इसी तरह का आरोप पहले सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल पर भी लगा था। हालांकि अब केबीसी के प्रोड्यूसर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए केबीसी के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि हम लोग टीआरपी ज्यादा पाने के लिए दुखभरी कहानियां लाते हैं। ये आरोप पूरी तरह से गलत है। केबीसी कभी भी सिर्फ एक क्विज शो नहीं रहा है। इसमें हमेशा से मानवीय कहानियां आ जाती हैं। चाहें तो इसके पहले सीजन को ही देख लें, उसने जनता में एक नया विश्वास कायम किया। जिसके आधार पर ही विकास ने अपनी पुस्तक Q and A लिखी।

Next Story
Share it