वर्षो बाद एक बार फिर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' को याद कर आई दोस्तों की याद

  • whatsapp
  • Telegram
वर्षो बाद एक बार फिर जिंदगी न मिलेगी दोबारा को याद कर आई दोस्तों की याद
X

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ फिल्मे ऐसी होती हैं जिन्हें लोग चाह कर भी भूल नहीं पाते हैं। कुछ ऐसी ही फिल्म है 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा'। इस फिल्म को आज पूरे 10 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई इस फिल्म को भुला नहीं पाया हैं। बता दे फिल्म की कहानी दोस्ती की मिशाल बनी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फिल्म 15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी। कल इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गया था। जैसा कि हम सब जानते हैं कि ये फिल्म तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित है। इतना ही नहीं फिल्म को कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था। ऐसे में फिल्म के इस ट्रेलब्लेज़र को सबसे मजेदार तरीके से मनाते हुए, दर्शकों को फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के साथ बीते दिनों को याद करने का मौका मिला है।

फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ, जोया अख्तर, रीमा कागती और रितेश सिधवानी के साथ वीर दास द्वारा होस्ट किये गए टेबल रीड में इस यादगार फिल्म की स्क्रिप्ट के कुछ सबसे प्रतिष्ठित दृश्यों का याद किया गया है। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को दर्शकों से इन सभी वर्षों में अभूतपूर्व प्यार मिला है, फिल्म को अपनी रिलीज पर आलोचकों से भी प्रशंसा मिली थी। पूरी टीम फिल्म की दशक की सालगिरह का जश्न मनाने और कुछ बेहतरीन पलों को फिर से जीने के लिए वर्चुअली एक साथ आई है। बता दे जिसमे ज़ोया और रीमा की दृष्टि ने स्पेन में दोस्तों के साथ एक रोड ट्रिप फिल्म में दर्शकों को एक अनोखी और सबसे अच्छी साहसिक फिल्म दी है जो लोगों के साथ रेसनेट करती है, एक ऐसी फिल्म जो आज भी उतनी ही ताज़ा है.जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत कई अन्य फिल्मों की तरह स्पष्ट रूप से समय की कसौटी पर खरी उतरी है। रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर समर्थित प्रोडक्शन हाउस की अगली स्लेट पर तूफान, केजीएफ चैप्टर 2, फोन भूत और युद्ध जैसी फिल्में हैं।

Next Story
Share it