नए अवतार में पहचान में नहीं आ रही हैं ऐश्वर्या खरे
मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ज़ी टीवी का 'भाग्य लक्ष्मी', लक्ष्मी नाम की एक निस्वार्थ लड़की की कहानी है, जिसके पास सीमित साधन हैं, लेकिन अपनी जिंदगी...
मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ज़ी टीवी का 'भाग्य लक्ष्मी', लक्ष्मी नाम की एक निस्वार्थ लड़की की कहानी है, जिसके पास सीमित साधन हैं, लेकिन अपनी जिंदगी...
मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित ज़ी टीवी का 'भाग्य लक्ष्मी', लक्ष्मी नाम की एक निस्वार्थ लड़की की कहानी है, जिसके पास सीमित साधन हैं, लेकिन अपनी जिंदगी के संघर्षों के बावजूद,
वो अपनी जरूरतों से पहले हमेशा दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखती है। अपनी दिलचस्प कहानी और अपने-से लगने वाले किरदारों के साथ इस शो की जोरदार शुरुआत हुई, जहां दर्शकों को कुछ जबर्दस्त ड्रामा देखने को मिला। असल में जब से ऋषि (रोहित सुचंती) पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाया गया है, तब से ही दर्शक ये देखने को उत्सुक हैं कि लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे)
ऋषि और उसके परिवार का नाम बचाने के लिए क्या करेगी। बड़े सोच-विचार के बाद लक्ष्मी अपने पति को बचाने के लिए बड़ी दिलचस्प योजना बनाती है।
लक्ष्मी और आयुष्मान (अमन गांधी) मिलकर शनाया (काम्या पांडे) को बेनकाब करना चाहते हैं और उससे यह कबूल करवाना चाहते हैं कि उसने रोहित पर छेड़खानी का गलत आरोप लगाया है। इसके लिए लक्ष्मी 'राज माता' का अनोखा वेश अपनाएगी, जिसमें वो सुनहरे बालों वाला विग, गोल चश्मा और नकली दांत लगाएंगी ताकि शनाया उसे पहचान ना सके। आयुष्मान भी मिस्टर ब्रिंदा नाम के एक सरदार के मजेदार गेट अप में नजर आएंगे।
अपने लुक के बारे में ऐश्वर्या ने कहा, ''अमन और मेरे लिए इस सीन की शूटिंग करना बहुत बढि़या अनुभव था, जहां हम दोनों को विग्स पहनने थे और अपने किरदारों से बिल्कुल अलग
नजर आना था। पहले तो यह थोड़ा मुश्किल लगा, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मुझ पर सुनहरे बाल और बड़े दांत जचेंगे या नहीं। लेकिन शुक्र है हमने इसे बहुत अच्छे से कर लिया। अमन
भी सरदार जी के गेट अप में पगड़ी पहने बड़े कमाल के नजर आए। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि हमें अपने किरदारों को निभाते हुए इतने अलग-अलग लुक्स में आने का मौका मिला। मेरा मानना है कि इससे हमें अपनी एक्टिंग स्किल्स आजमाने में मदद मिलती है।'' गौरतलब है कि ज़ी टीवी पर भाग्य लक्ष्मी शो सोमवार से शनिवार रात साढ़े आठ बजे प्रसारित है।