यूट्यूबर पर अक्षय कुमार का 500 करोड़ के मानहानि का केस, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अक्षय कुमार पर लगाए कई आरोप.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
यूट्यूबर पर अक्षय कुमार का 500 करोड़ के मानहानि का केस, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अक्षय कुमार पर लगाए कई आरोप.....


बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक YouTuber के खिलाफ 500 करोड़ का मानहानि का मुकदमा जिसने उसे सुशांत सिंह राजपूत मामले में नाम दिया। राशिद सिद्दीकी नाम के YouTuber को पहले पुलिस ने फर्जी खबर फैलाने और मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी ने अपनी एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि अक्षय कुमार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहे हैं। इतना ही नहीं सिद्दीकी ने वीडियो में यह भी कहा था कि अक्षय ने रिया चक्रवर्ती को देश से निकलने और कनाडा जाने में पूरा सहयोग किया है। यूट्यूब सिद्दीकी ने ये भी आरोप लगाया था कि सुशांत मौत मामले में अक्षय कुमार की महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे से कुछ गुप्त बातचीत हुई है।

अब पूरा मामला सामने आने के बाद अक्षय ने राशिद को मानहानी का नोटिस भेजा है। इस बारे में बात करते हुए सीनियर आईपीएस अफसर ने कहा, 'सुशांत का मौत लोगों के लिए पैसे कमाने का एक जरिया बन गई, क्योंकि लोग इस केस में दिलचस्पी ले रहे थे। एक बार मीडिया ने इस केस में अलग-अलग स्टोरीज़ दिखाना शुरू किया तो यूट्यूबर्स को भी मौका मिल गया फेक कॉन्टेंट डालने का।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it