एक बार फिर अक्षय कुमार नुपुर सैनन के साथ रोमांटिक अंदाज में आएंगे नज़र

  • whatsapp
  • Telegram
एक बार फिर अक्षय कुमार नुपुर सैनन के साथ रोमांटिक अंदाज में आएंगे नज़र
X

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। बता दे इस समय वे सबसे बिजी अभिनेताओं में से एक हैं। दरअसल उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं। जिसकी शूटिंग में अभिनेता काफी व्यस्थ हैं। लेकिन फिल्मों से पहले अक्षय ने अपने मोस्ट पॉपुलर गाना फिलहाल का दूसरा पार्ट को लेकर जिक्र किया हैं। दरअसल अभिनेता ने फैंस काफी समय से उनके गाने फिलहाल 2 का इंतजार कर रहे हैं और अब उनका ये इंतजार खत्म हो चुका है। अक्षय कुमार के साथ नुपुर सैनन को काफी पसंद किया था। हाल ही अक्षय कुमार ने गाने का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया था। इस लुक में में अक्षय कुमार के साथ नुपुर सैनन नजर आ रहीं हैं। इस समय इसका एक और पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें अक्षय कुमार और नूपुर सैनन नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि ये एक रोमांटिक पोस्टर है और फैंस इसको निश्चित ही काफी पसंद करने वाले हैं। बता दे 'फिलहाल' गाने के सिंगर बी पार्क हैं। इसके बोल जॉनी ने लिखे और अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया था। एक बार फिर यही टीम इस गाने का निर्माण करने वाली है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और नूपुर सैनन एक दूसरे के सिर पर सिर लगाए नजर आ रहे हैँ।

Next Story
Share it