अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' ने दो दिन में कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' दर्शकों को पसंद आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली 'बेलबॉटम' पहली बड़ी...
अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' दर्शकों को पसंद आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली 'बेलबॉटम' पहली बड़ी...
अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'बेल बॉटम' दर्शकों को पसंद आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद रिलीज होने वाली 'बेलबॉटम' पहली बड़ी फिल्म है। हालांकि फिल्म के कलेक्शन की जितनी उम्मीद थी उस तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
फिल्म की रिलीज के बाद अनुमान था कि ओपनिंग डे पर यह तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन रहा। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.40 करोड़ कमाए। इस तरह दो दिन में 'बेल बॉटम' ने करीब पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
देश के ज्यादातर बड़े सिनेमाघर महाराष्ट्र में हैं। ऐसे में फिल्म का वहां ना रिलीज होने का असर साफ देखा जा रहा है। बाकी राज्यों में 50 फीसदी के साथ ही सिनेमाघर खोलने की अनुमति है, इस वजह से भी दर्शकों की संख्या कम है। स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि 'अब इस हालात में अगर फिल्म 30 करोड़ का कारोबार करती है तो यह 100 करोड़ (महामारी से पहले की स्थिति) के बराबर है। अगर फिल्म 50 करोड़ करती है तो यह 150 करोड़ के बराबर है।'