बेल बॉटम की शानदार उप्लाब्धि देख अक्षय का दिल हुआ बाग-बाग
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे पिछले काफी समय से ही अपनी आगमी फिल्म बेल बॉटम (Bell...
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे पिछले काफी समय से ही अपनी आगमी फिल्म बेल बॉटम (Bell...
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे पिछले काफी समय से ही अपनी आगमी फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) को लेकर चर्चे में हैं। हालांकि कोरोना के चलते फिल्म की कमाई तो बहुत कम हुई है। फिल्म उम्मीद के मुताबिक तो कमाई नहीं कर पायी है। आपको बता दे कि फिल्म अब तक 20 करोड़ के करीब की कमाई ही कर सकी है। लेकिन फिल्म का क्रेज लोगों के बीच में काफी देखने को मिल रहा है।
लेकिन अब आई रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को दुनिया के सबसे उंचाई पर मौजूद थियेटर में भी रिलीज किया गया है। जिस बात की जानकारी खुद अक्की ने अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है। उन्होंने ट्वीट करके बताया कि समुद्रतल से 11562 फिट उंचाई पर मौजूद लेह के एक मोबाइल थियेटर में फिल्म रिलीज की गई है। अक्षय ने लिखा कि मेरा दिल गर्व से भर चुका है बेल बॉटम को लद्दाख के लेह में मौजूद दुनिया के सबसे उंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज किया गया है। जो 11562 फिट उंचाई पर मौजूद है। जो माइंस 28 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकता है। क्या शानदार उपलब्धि है।