अक्षिता मुद्गल ने पहना 28 किलो का लहंगा!

  • whatsapp
  • Telegram
अक्षिता मुद्गल ने पहना 28 किलो का लहंगा!
X

हाल ही में शुरु हुये शो 'इस मोड़ से जाते हैं' की कहानी उन महिलाओं के बारे में अपनी सोच बदलने पर मजबूर कर देती है, जो अपने पुरुष समकक्षों से ज्यादा कामयाब हैं। जहां इस शो के दोनों एक्टर्स हितेश भारद्वाज और अक्षिता मुद्गल क्रमशः संजय और परागी के किरदारों में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, वहीं इस शो में अक्षिता मुद्गल का ब्राइडल आउटफिट उनके लिए बड़े संघर्ष का काम था। सभी जानते हैं कि दुल्हन का जोड़ा कितना भारी होता है, खासतौर से एक एक्ट्रेस के लिए इसे कई घंटों तक संभालना बड़ा मुश्किल होता है। अक्षिता मुद्गल ने भी इस शो के एक वेडिंग ट्रैक की शूटिंग के दौरान इसी तरह की मुश्किल का सामना किया, जहां उनका ब्राइडल लहंगा 28 किलो का था।

.दुल्हन के आम जोड़े से अलग यह एक्ट्रेस खूबसूरत लहंगे में नजर आएंगी, जिसमें पिंक और मस्टर्ड यलो कलर के शेड्स हैं, जिस पर बारीकी से मरून रंग में काम किया गया है। इस परिधान के साथ उन्होंने ब्राइट गोल्डन कलर का कुंदन सेट भी पहना। इस लहंगे में यह एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। अपने लुक के बारे में बताते हुए अक्षिता ने कहा, ''यह मेरा पहला ब्राइडल लुक है। मैंने पिछले कुछ शोज़ में भी इस तरह के लुक्स अपनाए हैं, लेकिन यह बिल्कुल अलग है।'' मालूम हो कि 'इस मोड़ से जाते हैं' शो सोमवार से शनिवार शाम साढ़े छह बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है।

Tags:    Akshita Mudhgal
Next Story
Share it