वर्तमान युवाओं में अचंभित करने वाली प्रतिभा - शंकर महादेवन

  • whatsapp
  • Telegram
वर्तमान युवाओं में अचंभित करने वाली प्रतिभा - शंकर महादेवन



सबसे दमदार सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा के जज ख्यातिप्राप्त संगीतकार व गायक शंकर महादेवन ने खास बातचीत में कहा कि ''सारेगामापा हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है और यह हमेशा ऐसे ही रहेगा। पिछली बार जब मैंने इस शो को जज किया था, तो मैं कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस पर फिदा हो गया था, और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी हमें देश के कुछ बेहतरीन टैलेंट्स देखने को मिलेंगे।

जहां इस फेस्टिव सीजन में हम म्यूजि़क का सबसे बड़ा त्यौहार शुरू कर रहे हैं, वहीं मुझे यकीन है कि इसमें हम सभी को दोगुना मजा आएगा। विशाल और हिमेश के साथ इस सीज़न को जज करना और भी ज्यादा रोमांचक है। जहां मुझे हिमेश के साथ एक बार फिर उसी पैनल में आने का मौका मिलेगा, वहीं विशाल के साथ यह मेरा पहला सीज़न होगा... वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने एक दूसरे के लिए कई बार रिकॉर्डिंग की हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर गजब का है... और मुझे उम्मीद है कि इन दोनों के साथ इस शो को जज करते हुए मेरा शानदार वक्त गुजरेगा।

लेकिन हा जो गायक कलाकार इस मंच पर खरा उतरेगा, उसी की नैया पार होगी। वर्तमान युवाओं में अचंभित करने वाली प्रतिभा है।'' गौरतलब है कि सारेगामापा के जज के रूप में शंकर महादेवन ने नौ साल बाद वापसी की है। इस बार रियलिटी शो सारेगामापा में शंकर महादेवन का अंदाज क्या होगा? इस पर शंकर महादेवन ने कहा कि ''हंसने-हंसाने वाला और सीरियस फाॅर वर्क। मेरा यही स्टाइल है। मैं हमेशा खुशमन से हंसते-हंसाते हुये ही काम करता हूं।''

Next Story
Share it