रोमांटिक बोट सीक्वेंस की शूटिंग में अंबरीश ने की फरहाना की मदद
जाने-माने सिचुएशनल कॉमेडी शो 'और भई क्या चल रहा है?' के कलाकारों ने मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल में शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की है और कई यादगार लम्हों...

जाने-माने सिचुएशनल कॉमेडी शो 'और भई क्या चल रहा है?' के कलाकारों ने मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल में शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की है और कई यादगार लम्हों...
- Story Tags
- Ambareesh
जाने-माने सिचुएशनल कॉमेडी शो 'और भई क्या चल रहा है?' के कलाकारों ने मशहूर हिल स्टेशन नैनीताल में शूटिंग के दौरान काफी मस्ती की है और कई यादगार लम्हों को अपनी यादों के पिटारे में समेटा है। नैनी लेक में रमेश प्रसाद मिश्रा (अंबरीश बॉबी) और शांति मिश्रा (फरहाना फातिमा) के बीच एक रोमांटिक सीक्वेंस की शूटिंग हुई।
फरहाना फातिमा ने कहा, ''बचपन से ही मुझे पानी से बहुत डर लगता है। मैं बहुत डरी हुई थी और जब नाव हिलने लगी, तो मैं घबरा गई और डर के मारे चल्लाने लगी। शुक्र है कि मेरे ऑन-स्क्रीन पति ने मुझे शांत किया। पूरे सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे पकड़कर रखा और रोमांटिक बोट सीक्वेंस की एकसाथ शूटिंग करने के लिये पानी से मेरे डर को भगाने में मदद की। मुझे खुशी है कि शूटिंग पूरी हो चुकी है और हमने एक टेक में ही उसे पूरा कर दिया।''
अंबरीश बॉबी ने कहा, ''मुझे पता नहीं था कि फरहाना को पानी से इतना
डर लगता है। मुझे चिंता तो हो रही थी, लेकिन मैं अपनी हंसी भी नहीं
रोक पा रहा था। लेकिन वह एक कमाल की अदाकारा हैं और उन्होंने अपने
चेहरे पर डर की एक शिकन तक नहीं आने दी और पूरे गाने की शूटिंग बहुत
अच्छे से की। मैंने सीन के दौरान उनका हौसला बढ़ाया और हमें खुशी
है कि हमने एक टेक में पूरे सीन की शूटिंग बहुत अच्छे से कर ली। नैनीताल
ने हमें ढेर सारी खूबसूरत यादें दी ह।'' मालूम हो कि 'और भई क्या चल
रहा है?' शो सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।





