अंकित बाथला निभायेंगे डबल रोल

  • whatsapp
  • Telegram
अंकित बाथला निभायेंगे डबल रोल
X

लोकप्रिय शो 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' में सिद्धांत सिन्हा के बैड-ब्वॉय के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर अभिनेता अंकित बाथला अब सिद्धांत के जुड़वा भाई वेदांत सिन्हा की भूमिका निभायेंगे। सिद्धांत को उसका जुड़वा भाई वेदांत सिन्हा, जोकि एक नामचीन क्रिमिनल लॉयर है, जमानत दिलवा देगा और वह अपने भाई सिद्धांत को न्याय दिलाने के लिये किसी भी हद तक जायेगा। गेंदा (श्रेणु पारिख) और उसके ससुर को गोली मारने के बाद सिद्धांत सलाखों के पीछे है और अब वह अग्रवाल परिवार में और भी हंगामा मचाने एवं हाई-वोल्टेज ड्रामा लाने के लिये वापस आयेगा। अंकित बाथला ने कहा, ''मैंने अपने पूरे कॅरियर में कभी भी डबल रोल नहीं निभाया है।


डबल रोल निभाना वाकई में बहुत मुश्किल होता है, क्योंकि आपको एकसाथ दो किरदारों को दिखाना होता है और दोनों के साथ ही समान रूप से न्याय करना होता है। दो किरदारों को एक साथ करने के लिये बहुत ज्यादा रचनात्मक सोच, विजुअलाइजेशन और कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। इसमें सबसे मुश्किल काम होता है अपने डायलॉग्स के साथ अलग-अलग तरह से रिएक्ट करना। लेकिन यह एक बेमिसाल अनुभव रहा है।'' मालूम हो कि 'घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की' शो सोमवार से शुक्रवार, रात नौ बजे एण्डटीवी पर प्रसारित है।

Next Story
Share it