'काशी विश्वनाथ मंदिर' पहुंचे 'बाल शिव' के कलाकार

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे बाल शिव के कलाकार


नये पौराणिक शो 'बाल शिव' के कलाकार हाल ही में शिव की नगरी वाराणसी गये थे। इस दौरान आन तिवारी (बाल शिव), मौली गांगुली (महासती अनुसुइया), सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) और शिव्या पठानिया (देवी पार्वती) ने विश्व-विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किये। बाल शिव के कलाकारों ने इस प्रतिष्ठित मंदिर में जाकर महादेव का आशीर्वाद लिया।

काशी विश्वनाथ मंदिर की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हुये आन तिवारी ऊर्फ बाल शिव ने कहा, ''मैं भगवान शिव का एक भक्त हूं। वाराणसी जाकर मुझे काम करने थे, उनमें काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेना एक सर्वोपरि काम था। मैं कई मंदिरों में गया हूं, लेकिन इतना खूबसूरत मंदिर मैंने पहले कभी नहीं देखा था। इसकी खूबसूरती ने मेरा मन मोह लिया और मैं फिर से वहां जाना चाहता हूं।'' मौली गांगुली (महासती अनुसुइया) ने कहा, ''काशी विश्वानाथ मंदिर में एक अलग तरह का सुकून है।''

सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) ने कहा, ''मैं जब भी अपने होमटाऊन वाराणसी जाता हूं, इस बात को सुनिश्चित करता हूं कि काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर जाऊं, लेकिन इस बार का अनुभव बहुत अलग था, क्योंकि मैं अपने नये बाल शिव परिवार के साथ वहां गया था।'' शिव्या पठानिया (देवी पार्वती) ने कहा, ''यहां आना एक अलग ही अनुभव है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे काशी विश्वनाथ मंदिर में आकर भगवान शिव का दर्शन करने का मौका मिला।''

Next Story
Share it