आशी सिंह को मिल ही गया लंबे बाल दिखाने का मौका!

  • whatsapp
  • Telegram
आशी सिंह को मिल ही गया लंबे बाल दिखाने का मौका!
X


लेटेस्ट फिक्शन शो 'मीत' में मीत (आशी सिंह) की कहानी दिखाई जा रही है, जो देश की ऐसी बहुत-सी महिलाओं की झलक दिखाती है, जिन्हें काम और जिम्मेदारियों को लेकर लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को डबल ट्रीट मिलने वाली है, जहां मीत और उनकी बहन मानुषी (शरीन खंडूजा) एक जैसी पर्पल ड्रेस पहनकर एक नया सस्पेंस लेकर आएंगी। आने वाले एक सीक्वेंस के लिए मीत हुड्डा (आशी सिंह) और मानुषी हुड्डा (शरीन) एक जैसे कपड़े पहने नजर आएंगी। जहां इन दोनों ने शूटिंग के दौरान बढ़िया वक्त गुजारा, वहीं आशी सिंह भी इस बात को लेकर बेहद उत्साहित थीं कि उन्हें इस शो में पहली बार खुले बाल रखने का मौका मिलेगा। असल में उनका किरदार ऐसा है कि उन्हें लंबे बाल नहीं रखना है, लेकिन इस सीक्वेंस के लिए उन्हें अपनी लंबी जुल्फें लहराने का मौका मिल गया।

आशी सिंह ने कहा, ''आखिर मुझे इस शो में अपने लंबे बाल दिखाने का मौका मिल ही गया, जबकि आमतौर पर मैं मीत के किरदार के लिए विग पहनती हूं। यह मेरे लिए एक सुखद बदलाव था और मैं इस बार एक अलग लुक अपनाने को लेकर बेहद उत्साहित थी। शरीन के साथ मिलकर मस्ती करना बड़ा मजेदार था और हमने ढेर सारी तस्वीरें खींचीं और एक प्यारी-सी रील भी शूट की। यह मेरे लिए भी एक अलग एहसास था, क्योंकि मुझे इस सीक्वेंस के लिए अपने लंबे बालों के साथ-साथ एक बढ़िया पर्पल सूट पहनने का भी मौका मिला।'' यहां बताना होगा कि 'मीत' शो शाम साढ़े सात बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित है!

Tags:    Ashi Singh
Next Story
Share it