छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर बताने लगे आसिफ शेख
छोटे पर्दे पर विभूती नारायण मिश्रा से पहचान बनाने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) हमेशा ही अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वे सोशल मीडिया...
छोटे पर्दे पर विभूती नारायण मिश्रा से पहचान बनाने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) हमेशा ही अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वे सोशल मीडिया...
छोटे पर्दे पर विभूती नारायण मिश्रा से पहचान बनाने वाले आसिफ शेख (Aasif Sheikh) हमेशा ही अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। बता दे वे 'भाभीजी घर पर है' (Bhabiji Ghar Par Hai) में काम करके घर-घर अपनी एक अलग छवि बना रखे हैं। बता दे उन्हें ये पहचान कोई विरासत में नहीं मिली उन्होंने इसको पाने के लिए खूब मेहनत की है। अभिनेता को बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया लेकिन वो दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब नहीं रहे। जिसका जिक्र इन्होने हाल ही में अपने इंटरव्यू में किया है। जानकारी के लिए बता दे कि आसिफ ने राकेश रोशन की 'कोयला' और कई कॉमेडी फिल्मों से पहचान बनाई। उन्हें उनके पात्रों के लिए प्यार किया गया था जिनमें नेगेटिव रोल भी थे।
जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी उस्ताद डेविड धवन (David Dhawan) के साथ कुछ फिल्में कीं लेकिन न जाने क्यों उनका डेविड के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं रहा। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए आसिफ शेख ने कहा, 'मैंने डेविड धवन की कुछ कॉमिक फिल्में कीं लेकिन मुझे उम्मीद के मुताबिक माइलेज और फुटेज नहीं मिली।' इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा, 'मैंने 'तन्हा' नाम का एक शो किया। वहां मेरी हल्की-फुल्की भूमिका थी। राजन वागधरे उस समय 'यस बॉस' को प्रोड्यूस कर रहे थे और वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे, जिसका रेगुलर कॉमिक फेस न हो। उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मैंने उनसे कहा कि मैंने पहले कभी भी स्लैप-स्टिक कॉमेडी नहीं की है। मेरा पहला सीन राकेश बेदी के साथ था और मैं पसीने से तर हो गया था और मेरा बीपी लो हो गया था। मेरी एनर्जी करैक्टर के मुताबिक नहीं थी। वह मुझे एक तरफ ले गए और मुझसे कहा कि मैं जो कर रहा हूं उसमें सिर्फ 1 फीसदी सुधार करूं। इस तरह मैंने कॉमेडी से शुरुआत की और मैं अपने कॉमिक साइड को एक्सप्लोर कर रहा था। अब मुझे कॉमेडी करने में मजा आता है।