लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के लिये ऑडिशन

  • whatsapp
  • Telegram
लिटिल मास्टर्स सीज़न 5 के लिये ऑडिशन
X

डीआईडी लिटिल मास्टर्स के पिछले चार सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न -फाइव जल्द की आने के लिये तैयार है। डीआईडी के पांचवे संस्करण के लिये ऑडिशन शुरु हो गये हैं। इस शो में मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा और पॉपुलर एक्ट्रेस मौनी रॉय, जज की सीट पर नजर आएंगे। डीआईडी लिटिल मास्टर्स ने जोर-शोर से अपने ऑडिशन्स शुरू कर दिए हैं और अब यह मुंबई और दिल्ली के टैलेंटेड बच्चों से मिलने के लिए तैयार हैं। दिल्ली और मुंबई में ऑडिशन्स क्रमशः दो फरवरी और पांच फरवरी को होने जा रहे हैं। इस ऑडिशन में हिस्सा लेना तभी संभव है जब आपने रजिस्ट्रेशन किया हो। ऑडिशन में तीन से तेहर साल तक की उम्र के बच्चे शामिल हो सकते हैं। यह नया सीज़न देश भर के सबसे टैलेंटेड उभरते यंग डांसर्स के लिए अवसरों का खजाना होगा, जहां उन्हें पॉपुलर एक्टर एवं इंडस्ट्री के कोरियोग्राफर अपनी प्रतिभा दिखाने और डांस की दुनिया में अपना नाम बनाने का मौका देंगे।

Next Story
Share it