आयुष्मान खुराना ने बताई बर्थडे न सेलीब्रेट करने की वजह

  • whatsapp
  • Telegram
आयुष्मान खुराना ने बताई बर्थडे न सेलीब्रेट करने की वजह
X

14 सितम्बर को हिंदी दिवस के साथ-साथ आयुष्मान खुराना का बर्थडे भी है। एक्टर अपना 37 बर्थडे मना रहे हैं। ज्यादातर लोगों को बर्थडे मनाना खूब पसंद है। पार्टी रखते हैं, धमाल मचाते हैं और इस दिन को जोर-शोर के साथ मनाते हैं, लेकिन आयुष्मान अपनी फिल्मों की ही तरह कुछ अलग से हैं। उन्हें बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है।

एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने अपने बर्थडे को लेकर बातचीत की थी जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें बर्थडे मनाना पसंद नहीं है। आयुष्मान ने कहा, 'मैं बर्थडे पर्सन नहीं हूं। मुझे बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद नहीं है। बर्थडे मुझे डिप्रेसिंग फील कराते हैं। मैं डिप्रेस हो जाता हूं। इतना ही नहीं मैं पार्टी भी बर्थडे के अलावा किसी और दिन देना पसंद करता हूं, पता नहीं ऐसा क्यों है।'

Next Story
Share it