बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन का प्रोमो हुआ रिलीज

  • whatsapp
  • Telegram
बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीजन का  प्रोमो हुआ रिलीज
X

प्रोड्यूसर एकता कपूर का पॉपुलर शो बड़े अच्छे लगते हैं का दूसरा सीजन एक बार फिर से फैंस के सामने आने वाला है। इस शो के पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर नजर आए थे और अब शो के नए सीजन में नई कास्ट के साथ रोमांच होने वाला है।

शो के कैरेक्टर के नाम पुराने वाले शो के ही हैं- राम और प्रिया लेकिन किरदार निभाने वाले स्टार्स बदल गए हैं। इस बार शो में दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी है जो एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी।

हाल ही में शो का पहला प्रोमो एकता कपूर ने शेयर किया है। प्रोमो में दिखाया गया कि राम (नकुल) और प्रिया (दिशा) एक पार्टी अटेंड कर रहे हैं। प्रोमो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं ।

Next Story
Share it