बिग बॉस फेम हिमांशी ने असीम के साथ शादी के बंधन में बंधने को लेकर तोड़ी चुप्पी

  • whatsapp
  • Telegram
बिग बॉस फेम हिमांशी ने असीम के साथ शादी के बंधन में बंधने को लेकर तोड़ी चुप्पी
X

छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस हमेशा से ही टीआरपी की रेस में आगे रहा है। लेकिन शो के 13वां सीजन की जो बात थी वो अभी तक किसी सीजन में नहीं देखने को मिली। शो के 13वें सीजन में कई तरह के उतार चढ़ाव आए लेकिन शो के कंटेस्टेंट ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। जिसमें से सबसे पहला नाम आता है असीम रियाज का। बता दे असीम ने शो में एक अलग ही ऊर्जा डाल रखी थी। शो में उनका गुस्सा और प्यार दोनों ही देखने को मिला। जहां एक ओर वे सिद्धार्थ से लड़ते झगड़ते दिखे वहीं दूसरी ओर वे हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) के प्यार में गिरफ्त होते हुए भी दिखे। दरअसल इन दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के घर में हुई थी। इस घर में हिमांशी खुराना को पहली बार देखने के बाद असीम रियाज उनकी और आकर्षित होते चले गए थे। तभी से ये जोड़ी फैंस के बीच लोकप्रिय होती चली गई।

अब आलम कुछ ऐसा है कि दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ क्यूट फोटोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में हिमांशी ने एक इंटरव्यू में असीम रियाज के साथ अपनी फ्यूचर प्लानिंग और शादी को लेकर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि वो कैसे अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा रहे हैं।

हिमांशी ने कहा कि उनके और आसिम के बीच कई डिफरेंस हैं और वो जल्दबाजी में आकर कोई भी बड़ा फैसला नहीं लेना चाहते हैं। बता दे हिमांशी और असीम को लगभग 2 साल हो गए हैं। सोशल मीडिया और म्यूजिक वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। लेकिन हिमांशी ने कहा, 'आसिम ने अभी पूरी तरह से काम करना शुरू किया है और यह उनके लिए आगे बढ़ने का समय है। इसलिए अभी हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मैं भी चौबीसों घंटे काम कर रही हूं और मेरे पास कई अमेजिंग प्रोजेक्ट्स हैं। शादी करने का मतलब है कि हमें एक-दूसरे को समय देना होगा।'

इतना ही नहीं उन्होंने आगे बात करते हुए कहा,'हम दोनों अलग-अलग इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और मानसिकता बहुत अलग है। हमारी परवरिश से लेकर धर्म भी लग है। वो मुंबई में हैं इसलिए सब कुछ अलग है। हम जल्दबाजी में चीजों को बिगाड़ना नहीं चाहते हैं। शादी एक बड़ा फैसला है। हम जल्दबाजी में शादी नहीं करना चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि बाद में हम दोनों का रिश्ता दूसरों के लिए मजाक बनकर रह जाए। हम इसके लिए तैयार रहना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि ये सही समय पर हो। यही समझदारी होगी।'

Next Story
Share it