अर्ध' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक, फैंस हुए एक्साइटेड

  • whatsapp
  • Telegram
अर्ध से बॉलीवुड डेब्यू  करने जा रही बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक, फैंस हुए एक्साइटेड
X

बिग बॉस 14 की विनर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह अपकमिंग फिल्म 'अर्ध' से बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद रुबीना ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर अपने फैंस को दी है।

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'अर्ध' का पहला पोस्टर शेयर करते हुए वह कैप्शन में लिखा, 'एक नई शुरुआत..' । बता दें कि, फिल्म के पोस्टर में रुबीना का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म में उनका किरदार जबरदस्त होने वाला है।

बता दें कि, रुबीना के अवाला संगीतकार पलाश मुच्छल ने फिल्म 'अर्ध' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में लीड एक्टर हितेन तेजवानी है, वहीं, राजपाल यादव भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

इसके साथ ही रुबीना ने यह जानकारी भी दी कि उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। रुबीना के डेब्यू पर फैंस के अलावा कई बड़े बड़े सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Next Story
Share it